UP Board Evaluation 2024: यूपी बोर्ड की कॉपियों का 16 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम प्रारंभ हो जाएगा।
Saurabh Pandey | March 5, 2024 | 12:18 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख की घोषित कर दी गई है। दोनों ही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च को 13 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक होली के त्योहार पर 24 से 26 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बंद रहेगा। इस वर्ष 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 2947311 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,77,997 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।
260 केंद्रों पर मूल्यांकन
इस प्रकार निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय तथा 117 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकम केंद्र बनाया गया है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें