UP Anganwadi Recruitment 2024: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कई जिलों में बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 5, 2024 | 07:56 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जिलेवार आंगनवाड़ी वर्कर्स भर्ती 2024 के लिए योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिसके बाद अब कई जिलों की महिला आवेदकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई है। वहीं, कई अन्य जिलों में आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तक थी।
उत्तर प्रदेश में महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल विकास परियोजना के तहत राज्य भर में 23,753 आंगनवाड़ी वर्कर्स की भर्ती की जाएगी। प्रत्येक जिले के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। वहीं, इन पदों पर 13 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास हो। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगी। अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इन जिलों में बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि:
उम्मीदवार नीचे दिए बिंदुओं में आवेदन के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि जिलेवार देख सकते हैं:
- एटा, लखनऊ, कौशांबी और बस्ती जिले की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
- रामपुर और हाथरस जिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ाई गई है।
- कासगंज, बदायूं, श्रावस्ती, मऊ और औरैया जिलों में आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 तक बढ़ाई गई है।
- संत कबीर नगर, सोनभद्र और अयोध्या जिले की महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल कर दी गई है।
UP Anganwadi Recruitment 2024: आवेदन करें
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं:
- कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
- होमपेज पर भर्ती संबंधित अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने जिले के आगे भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें।
- भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें