बिट्स पिलानी के नए कैंपस का वित्त मंत्री ने किया उद्धाटन, कहा- ‘छात्रों को आवश्यक क्षमता और कौशल प्रदान करें’

बिट्स पिलानी का कल्याण स्थित यह 5वां परिसर है, जिसमें बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बिट्स लॉ स्कूल और बिट्स डिजाइन स्कूल को शामिल किया गया है।

बिट्स पिलानी का नया परिसर 5000 छात्रों की क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है।
बिट्स पिलानी का नया परिसर 5000 छात्रों की क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है।

Abhay Pratap Singh | February 26, 2024 | 06:02 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल्याण (मुंबई) में बिट्स पिलानी के पांचवें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर का उद्घाटन किया। वित्त मंत्री ने कहा कि छात्रों को आवश्यक क्षमता और कौशल प्रदान करें, ताकि उन्हें आसानी से भर्ती किया जा सके और संस्थानों के लिए मूल्यवान साबित हो सकें, जिसे बिट्स पिलानी की यूएसपी के रूप में देखा जाए।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री सीतारण ने कहा कि मैं इस कैंपस की स्थापना के लिए कुमार मंगलम बिड़ला को बधाई देती हूं। आपकी शिक्षा में उत्कृष्टता की परंपरा है। बिट्स पिलानी हमेशा से एक ऐसा केंद्र रहा है, जहां भारत के बहुत से युवा हमेशा जाने की इच्छा रखते हैं।

वित्त मंत्री आगे कहा कि, “आपके पास ऐसी संस्थाएं हो सकती हैं, जहां छात्र प्रवेश ले सकें, अध्ययन कर सकें, उत्तीर्ण हो सकें और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रबंधन भी कर सकें। भले ही पाठ्यक्रमों का बहुत जटिल सेट उपलब्ध कराएं, लेकिन इसे बाजार के लिए भी प्रासंगिक बनाएं। बिट्स पिलानी महत्वाकांक्षी भारतीय युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की परंपरा को जारी रखे हुए है।”

Also readBITSAT 2024: बिटसैट 2024 सत्र 1 परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब 19 मई से होगा आयोजन

बिट्स पिलानी के चांसलर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि हम भारत की शिक्षा की समृद्ध विरासत को नए युग की ज्ञान प्रणालियों और आधुनिक शिक्षण वातावरण के साथ मिश्रित करने की कगार पर खड़े हैं। विश्व स्तर पर बेंचमार्क किया गया यह परिसर भारत की बढ़ती बौद्धिक शक्ति का एक विजबल मार्कर है और बिट्स पिलानी के बहु-विषयक शिक्षा और नवाचार को पूरे दिल से अपनाने का प्रतीक है।

बता दें कि बिट्स पिलानी का यहा 5वां परिसर है, जिसमें बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बिट्स लॉ स्कूल और बिट्स डिजाइन स्कूल को शामिल किया गया है। कल्याण स्थित नए कैंपस को 1500 करोड़ रुपये की लागत से 5000 छात्रों वाली क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications