बिटसैट 2024 सीजन 1 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट 15 से 19 अप्रैल 2024 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 03:54 PM IST
नई दिल्ली: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (बिटसैट 2024) सत्र 1 की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। अब बिटसैट 2024 सत्र 1 की परीक्षा 19 मई से 24 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले सत्र 1 के लिए एग्जाम डेट 21 मई से 26 मई तक निर्धारित की गई थी।
बिटसैट प्रवेश परीक्षा बीई, बीफॉर्मा और एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवार 11 अप्रैल तक BITS प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर आवेदन कर सकते हैं। बिटसैट सत्र 1 व जेईई एडवांस परीक्षा एक ही तिथि में होने चलते बिटसैट पिलानी ने एग्जाम डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
BITSAT 2024 प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से अवधि 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से 130 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। बिटसैट पास अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।
बिटसैट 2024 सत्र 1: आवेदन करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर बिटसैट 2024 सत्र 1 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:
उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई है। बिटसैट एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट 15 से 19 अप्रैल तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। वही, अभ्यर्थियों के लिए 1 मई को एग्जाम सेंटर की घोषणा की जाएगी।