UGC 2024: यूजीसी ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए 80 विश्वविद्यालयों की सूची की जारी, 31 मार्च तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | March 25, 2024 | 02:10 PM IST | 1 min read

आयोग द्वारा संस्थानों को यूजीसी-डीईबी वेब पोर्टल पर छात्र प्रवेश विवरण अपलोड करने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

यूजीसी ने शैक्षिक मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए अनुपालन के महत्व पर जोर दिया है। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) कार्यक्रमों की पेशकश करने के लिए मान्यता प्राप्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों (एचईआई) की एक सूची जारी की है। इस सूची में कुल 80 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।

अभ्यर्थी आधिकारिक यूजीसी-डीईबी वेब पोर्टल deb.ugc.ac.in/Search/Course पर जाकर विश्वविद्यालयों की लिस्ट और ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी देख सकते हैं। संस्थानों को यूजीसी-डीईबी वेब पोर्टल पर छात्र प्रवेश विवरण अपलोड करने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र फरवरी 2024 के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज और आवेदन समय पर जमा करना होगा। 31 मार्च के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

यूजीसी ने आधिकारिक सूचना में कहा कि, “ओडीएल कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले एचईआई की सूची का संकलन यूजीसी (मुक्त और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम) विनियम, 2020 और इसके संशोधनों के तहत प्रस्तुत आवेदनों पर आधारित है। स्थापित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों को संबंधित नियामक अधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया जाता है।”

Also read यूजीसी ने छात्र शिकायत निवारण लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने वाले 228 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की

इन पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले एचईआई को सीट कोटा और शैक्षणिक वर्ष की वैधता सहित नियामक अधिकारियों द्वारा उल्लिखित शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। यूजीसी द्वारा शैक्षिक मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए अनुपालन के महत्व पर जोर दिया गया है।

ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रम:

भारत में कई टॉप विश्वविद्यालय यूजीसी द्वारा अनुमोदित ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। ये ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पेश किए जाते हैं। ऑनलाइन स्नातक डिग्री की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष है। वहीं, ऑनलाइन पीजी पाठ्यक्रमों की न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम अवधि चार वर्ष है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]