Trusted Source Image

UGC PhD Excellence Citation 2025: यूजीसी पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन जारी, लास्ट डेट 31 मार्च

Abhay Pratap Singh | March 15, 2025 | 06:01 PM IST | 2 mins read

पिछले वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2024 तक दीक्षांत समारोह के माध्यम से पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले शोधकर्ता पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 के लिए नामांकन कर सकते हैं।

पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र के लिए विजेताओं के अंतिम चयन की घोषणा 1 अगस्त, 2025 को की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र के लिए विजेताओं के अंतिम चयन की घोषणा 1 अगस्त, 2025 को की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 (PhD Excellence Citation 2025) के लिए पीएचडी डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूजीसी पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट phdexcellence.ugc.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि 31 मार्च तक या उससे पहले नामांकन कर सकते हैं।

पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2025 से शुरू है। पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजकीय विश्वविद्यालय, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी से शोधकर्ताओं के नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। विजेताओं के अंतिम चयन की घोषणा 1 अगस्त, 2025 को की जाएगी।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “प्रत्येक विश्वविद्यालय एक वर्ष में अधिकतम पांच शोध-प्रबंधों को नामांकित कर सकता है। पिछले वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2024 तक दीक्षांत समारोह के माध्यम से पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले शोधकर्ताओं को पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 के लिए नामांकन करने को कहा गया है।”

Also readNSP Scholarship Merit List 2023-24: यूजीसी एनएसपीजीएस मेरिट सूची जारी, 10 हजार छात्र चयनित, स्कॉलरशिप राशि

प्रशस्ति पत्र समारोह 5 सितंबर को आयोजित होगा। यूजीसी प्रत्येक विषय से पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र हेतु दो प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगा। यूजीसी पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र का उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों में उच्च गुणवत्ता वाले शोध को प्रोत्साहित करने और विभिन्न क्षेत्रों के विजेताओं की पहचान कर उन्हें प्रतिवर्ष सम्मानित करना है।

पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। प्रत्येक भाग लेने वाला विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को मौलिकता, नवाचार, कार्यप्रणाली, सामाजिक प्रभाव और शोध के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक स्क्रीनिंग समिति बनाएगा। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के आवेदन यूजीसी की चयन समितियों को भेजे जाएंगे।

नोटिस में कहा गया कि, “यूजीसी पांच स्ट्रीम के लिए पांच चयन समितियों का गठन करेगा। प्रत्येक चयन समिति अपने-अपने स्ट्रीम से दो उम्मीदवारों का चयन करेगी।” पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2025 नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications