UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट अब 17 जनवरी को जारी होगा, देखें पूरी डिटेल

Abhay Pratap Singh | January 10, 2024 | 09:54 AM IST | 1 min read

यूजीसी नेट रिजल्ट पहले 10 जनवरी को जारी होना था। अब एनटीए द्वारा 17 जनवरी को जारी किया जाएगा।

यूजीसी नेट एग्जाम में 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
यूजीसी नेट एग्जाम में 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी करने की नई तिथि का ऐलान कर दिया है। पहले यह रिजल्ट 10 जनवरी को जारी होना था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब यूजीसी नेट रिजल्ट 17 जनवरी को जारी करेगा।

एनटीए ने बताया कि प्राकृतिक आपदा मिचौंग साइक्लोन के चलते आंध्र प्रदेश व चेन्नई के अभ्यर्थियों के लिए यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन अलग से किया गया था। जिसके चलते रिजल्ट घोषित करने की तिथि में बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि 83 सब्जेक्ट्स के लिए एनटीए ने देश के अलग-अलग शहरों में यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन पिछले साल दिसंबर में किया था। जिसमें देशभर से 9.45 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। अभ्यर्थी फोन नंबर 011-69227700 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर, सिक्योरिटी पिन और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications