SBI PO Interview: एसबीआई पीओ इंटरव्यू की तारीखों का हुआ ऐलान, देखें पूरी डिटेल

पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट 16 जनवरी से आयोजित किया जाएगा जबकि व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा सामूहिक गतिविधि का आयोजन 21 जनवरी से होगा।

ईडब्यूएस कैटेगरी के 200 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
ईडब्यूएस कैटेगरी के 200 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 9, 2024 | 06:29 PM IST

नई दिल्ली: एसबीआई पीओ इंटरव्यू, साइकोमेट्रिक टेस्ट और ग्रुप एक्सरसाइज के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर तारीखों का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 21 जनवरी को इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज एलएचओ सेंटर पर होगा।

आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को ही पिछले साल 5 दिसंबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

जनरल वर्ग के लिए 810, ओबीसी के लिए 540, एससी कैटेगरी के लिए 300, एसटी के लिए 150 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 200 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

चयन प्रक्रिया-

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण से गुजरना होगा। इस प्रोसेस में इंटरव्यू, ग्रुप एक्सरसाइज और साइकोमेट्रिक टेस्ट को शामिल किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications