Abhay Pratap Singh | January 9, 2024 | 06:29 PM IST | 1 min read
पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट 16 जनवरी से आयोजित किया जाएगा जबकि व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा सामूहिक गतिविधि का आयोजन 21 जनवरी से होगा।
नई दिल्ली: एसबीआई पीओ इंटरव्यू, साइकोमेट्रिक टेस्ट और ग्रुप एक्सरसाइज के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर तारीखों का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को पीओ साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 21 जनवरी को इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज एलएचओ सेंटर पर होगा।
आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को ही पिछले साल 5 दिसंबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जनरल वर्ग के लिए 810, ओबीसी के लिए 540, एससी कैटेगरी के लिए 300, एसटी के लिए 150 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 200 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण से गुजरना होगा। इस प्रोसेस में इंटरव्यू, ग्रुप एक्सरसाइज और साइकोमेट्रिक टेस्ट को शामिल किया गया है।