UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, एनटीए ने एडवाइजरी की जारी

Abhay Pratap Singh | November 5, 2025 | 06:39 PM IST | 2 mins read

यूजीसी नेट परीक्षा सहायक प्रोफेसर पदों, जेआरएफ और पीएचडी प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक निर्धारित है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक निर्धारित है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन विंडो 7 नवंबर को रात 11:50 बजे बंद कर दी जाएगी। नवीनतम एडवाइजरी के अनुसार, एनटीए ने उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने, शुल्क का भुगतान करने और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रखने की सलाह दी है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन लिंक ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। यूजीसी नेट 2025 आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1,150 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल के लिए 600 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग के लिए 325 रुपये है। यूजीसी नेट करेक्शन विंडो 10 से 12 नवंबर तक खुली रहेगी।

परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 31 दिसंबर, 2025 से 7 जनवरी, 2026 तक देशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी, जिसमें उम्मीदवार परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकेंगे।

Also readGATE 2026 Application Form Correction: गेट एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 10 नवंबर तक बढ़ी

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाला माना जाएगा। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि शुल्क जमा करने से पहले अपने विवरण ध्यानपूर्वक जांच लें, क्योंकि बाद में किसी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं होगी।”

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए फॉर्म भरते समय किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 परीक्षा से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए 011-40759000/ 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

UGC NET December 2025 Admit Card: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड

एनटीए ने अभी तक यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित नहीं की है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications