WISH Program: टैलेंटस्प्रिंट ने फीमेल इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए गूगल के सहयोग से 'WISH' कार्यक्रम की शुरुआत

Abhay Pratap Singh | March 1, 2024 | 05:34 PM IST | 2 mins read

वुमन इन सिलिकॉन हार्डवेयर प्रोग्राम टैंलेंटस्प्रिंट के महिला इंजीनियर्स (डब्ल्यूई) कार्यक्रम से प्रेरित है। वुमन इंजीनियर्स प्रोग्राम को 2019 में लॉन्च किया गया था।

WISH प्रोग्राम के तहत सिर्फ वुमन इंजीनियर्स का चयन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
WISH प्रोग्राम के तहत सिर्फ वुमन इंजीनियर्स का चयन किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: टैलेंटस्प्रिंट ने सेमीकंडक्टर और हार्डवेयर उद्योग क्षेत्र में महिला इंजीनियर्स को सशक्त बनाने के लिए गूगल के सहयोग से ‘WISH’ (वुमन इन सिलिकॉन हार्डवेयर) कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत तृतीय वर्ष की चयनित 50 महिला इंजीनियर छात्रों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

WISH प्रोग्राम गूगल के सहयोग से संचालित टैलेंटस्प्रिंट के महिला इंजीनियर्स (WE) कार्यक्रम से प्रेरित है। वुमन इंजीनियर्स प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 2019 की गई थी। वुमन इंजीनियर्स कार्यक्रम के तहत अब तक 950 से अधिक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के जीवन को बदल देखने को मिला है। इन महिला इंजीनियर्स ने दुनिया भर की शीर्ष तकनीकी कंपनियों के साथ अपने करियर की शुरुआत की है।

वुमन इंजीनियर्स कार्यक्रम की सफलता के आधार पर WISH प्रोग्राम छात्रों को हार्डवेयर इंडस्ट्री के लिए टेक्नोलॉजी, सॉफ्ट स्किल और टूल्स में योग्य बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करेगा। छात्रों को गूगल साइट पर व्यावहारिक भौतिक बूटकैंप का भी अनुभव होगा, जिसके बाद छात्रों को इंटर्नशिप के अवसरों मिलेंगे। टैलेंटस्प्रिंट और गूगल के सहयोग से चयनित 50 छात्रों को उद्योग के लिए पेशेवरों के रूप में उन्हें शिक्षा दी जाएगी।

Also readIIT Kanpur: आईआईटी कानपुर के ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम में 1000 नामांकन, 10 विशेष कार्यक्रमों के लिए नए बैच

गूगल के वीपी-टेक्निकल फेलो पार्थ रंगनाथन ने कहा, “टैलेंटस्प्रिंट के WISH कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सेमीकंडक्टर और हार्डवेयर उद्योगों के लिए सशक्त बनाकर वैश्विक तकनीकी कार्यबल में विविधता के लिए चल रही प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है। WISH प्रोग्राम कार्यबल को बढ़ावा देने के गूगल के दृष्टिकोण में एक कदम आगे है जो अपनेपन की संस्कृति का निर्माण करता है और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करता है।”

टैलेंटस्प्रिंट के संस्थापक सीईओ और एमडी डॉ. शांतनु पॉल ने कहा, “WE और TechWise जैसे कार्यक्रमों के लिए गूगल के सहयोग से WISH विविधता, समानता और समावेशन के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में उभरा है। WISH कार्यक्रम का लक्ष्य सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए महिलाओं को सशक्त बनाकर हार्डवेयर उद्योग में आने वाली बाधाओं से निपटना है। व्यावहारिक प्रशिक्षण और सहयोगी सहकर्मी शिक्षा के साथ WISH प्रोग्राम महिलाओं को सिलिकॉन हार्डवेयर इंजीनियरिंग में आगे ले जाएगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications