SSC Exam: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा रद्द होने और गड़बड़ियों के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज
सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है, जहां #SSCVendorFailure और #SSCReforms जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
Santosh Kumar | July 31, 2025 | 05:25 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2025 को तकनीकी और प्रशासनिक खामियों के चलते कई केंद्रों पर रद्द किए जाने से अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक होने वाली यह परीक्षा पहले ही दिन कई केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते रद्द कर दी गई। इस बीच, अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 31 जुलाई को 'दिल्ली चलो' आंदोलन का ऐलान किया है।
प्रभावित उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के जरिए नई डेट की जानकारी दी जाएगी। इस बीच, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है, जहां #SSCVendorFailure और #SSCReforms जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
परीक्षा रद्द होने के मुख्य कारणों में बदली हुई व्यवस्था और नई परीक्षा एजेंसी द्वारा तकनीकी खामियां शामिल हैं। कई उम्मीदवारों ने शिकायत की कि उन्हें उनके गृहनगर से कई किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए।
SSC Aspirants Protest: केंद्रों पर कुप्रबंधन, दुर्व्यवहार का आरोप
एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कुछ लोग ट्रेन से गए, कुछ लोग बस से, रात भर यात्रा करके सुबह केंद्र पर पहुंचे, और एसएससी ने कहा, 'तकनीकी गड़बड़ी है, घर जाओ!' यह परीक्षा प्रणाली का नहीं, बल्कि छात्रों की भावनाओं का मजाक है।"
इसके अलावा, कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है। अभ्यर्थी एसएससी से पारदर्शिता, परीक्षा केंद्रों के बेहतर आवंटन और पुरानी विश्वसनीय एजेंसी टीसीएस की बहाली की मांग कर रहे हैं।
SSC Selection Post Exam: परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द
पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 से 26 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गईं। इसी तरह, हुबली स्थित एडुकासा इंटरनेशनल सेंटर में 24 जुलाई को पहली पाली की परीक्षा तकनीकी खराबी के कारण नहीं हो सकी।
रद्द की गई कुछ पालियों की परीक्षाएं 28 जुलाई से पुनर्निर्धारित की गई थीं, लेकिन कई अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिली, जिसके कारण वे दूर-दराज से आए थे और परीक्षा केंद्र पर ही फंस गए।
2423 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा
आदित्य रंजन (@adityaranjan108) "भाई, ये तो अब सरासर गुंडागर्दी है। जब छात्र परीक्षा देने जाएं, और बदले में मार खाकर लौटें, तो ये सिर्फ अव्यवस्था नहीं, ये अत्याचार है #SSCVendorFailure #SSCMisManagement"
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2423 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और स्नातक स्तर के पद शामिल हैं। लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक