SSC Exam: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा रद्द होने और गड़बड़ियों के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज

Santosh Kumar | July 31, 2025 | 05:25 PM IST | 2 mins read

सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है, जहां #SSCVendorFailure और #SSCReforms जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2423 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। (इमेज-एक्स/@fearlessPrinc11)
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2423 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। (इमेज-एक्स/@fearlessPrinc11)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2025 को तकनीकी और प्रशासनिक खामियों के चलते कई केंद्रों पर रद्द किए जाने से अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक होने वाली यह परीक्षा पहले ही दिन कई केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते रद्द कर दी गई। इस बीच, अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 31 जुलाई को 'दिल्ली चलो' आंदोलन का ऐलान किया है।

प्रभावित उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के जरिए नई डेट की जानकारी दी जाएगी। इस बीच, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है, जहां #SSCVendorFailure और #SSCReforms जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

परीक्षा रद्द होने के मुख्य कारणों में बदली हुई व्यवस्था और नई परीक्षा एजेंसी द्वारा तकनीकी खामियां शामिल हैं। कई उम्मीदवारों ने शिकायत की कि उन्हें उनके गृहनगर से कई किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए।

SSC Aspirants Protest: केंद्रों पर कुप्रबंधन, दुर्व्यवहार का आरोप

एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कुछ लोग ट्रेन से गए, कुछ लोग बस से, रात भर यात्रा करके सुबह केंद्र पर पहुंचे, और एसएससी ने कहा, 'तकनीकी गड़बड़ी है, घर जाओ!' यह परीक्षा प्रणाली का नहीं, बल्कि छात्रों की भावनाओं का मजाक है।"

इसके अलावा, कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर कुप्रबंधन और दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है। अभ्यर्थी एसएससी से पारदर्शिता, परीक्षा केंद्रों के बेहतर आवंटन और पुरानी विश्वसनीय एजेंसी टीसीएस की बहाली की मांग कर रहे हैं।

Also readSSC August Exam Dates 2025: एसएससी ने अगस्त में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल ssc.gov.in पर जारी किया

SSC Selection Post Exam: परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द

पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 से 26 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गईं। इसी तरह, हुबली स्थित एडुकासा इंटरनेशनल सेंटर में 24 जुलाई को पहली पाली की परीक्षा तकनीकी खराबी के कारण नहीं हो सकी।

रद्द की गई कुछ पालियों की परीक्षाएं 28 जुलाई से पुनर्निर्धारित की गई थीं, लेकिन कई अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिली, जिसके कारण वे दूर-दराज से आए थे और परीक्षा केंद्र पर ही फंस गए।

2423 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा

आदित्य रंजन (@adityaranjan108) "भाई, ये तो अब सरासर गुंडागर्दी है। जब छात्र परीक्षा देने जाएं, और बदले में मार खाकर लौटें, तो ये सिर्फ अव्यवस्था नहीं, ये अत्याचार है #SSCVendorFailure #SSCMisManagement"

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2423 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और स्नातक स्तर के पद शामिल हैं। लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications