SSC Admit Card: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, 20 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड किया जा सकता है। एडममिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जररूत होगी।

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 10:21 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर 1 के लिए उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के पंजीकृत उम्मीदवारों के ही एडमिट कार्ड अब तक जारी किए हैं। बाकी क्षेत्रों के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

एसएससी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय कर दिया गया है। एडमिट कार्ड उत्तर क्षेत्र (एनआर), दक्षिण क्षेत्र (एसआर), कर्नाटक केरल रीजन (केकेआर), पूर्वी क्षेत्र (ईआर), मध्य क्षेत्र (सीआर), उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर), पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) और मध्यप्रदेश क्षेत्र (एमपीआर) क्षेत्रों के लिए अलग से जारी किया जाएगा। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

SSC GD परीक्षा पैटर्न

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय पेपर शामिल होगा, जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

SSC GD Constable Recruitment पदों की संख्या

विभाग (सेना)

महिला

पुरुष

पदों की संख्या

बीएसएफ

963

5211

6174

सीआईएसएफ

1112

9913

11025

सीआरपीएफ

71

3266

3337

एसएसबी

42

593

635

आईटीबीपी

495

2694

3189

असम राइफल्स

42

1448

1490

एसएसएफ

74

222

296

कुल पदों की संख्या

2799

23347

26146

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]