Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 09:26 AM IST | 1 min read
एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है।
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 (JEE Main) की उत्तर कुंजी 06 फरवरी 2024 को जारी कर दी थी। एनटीए ने परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय दिया है। अभ्यर्थी आज यानी 08 फरवरी 2024 तक अपनी आपत्ति एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर दर्ज करा सकते हैं।
एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न जिस पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, उसके लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना शुल्क जमा किए किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।
JEE Main 2024 परीक्षा विवरण
एनटीए की तरफ से जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा 24 जनवरी को पेपर 2A-बी.आर्क और पेपर 2B बी.प्लानिंग के लिए आयोजित की गई थी, जबकि 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को पेपर 1 बीई.बीटेक के लिए आयोजित किया गया था। जेईई मेन परीक्षा देशभर के 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें देश के बाहर 21 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी।
ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति