यूपीएसएसएससी ने कंबाइड जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 7, 2024 | 12:12 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 1262 पदों के सापेक्ष कैटेगरीवाइज 05 गुना (समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) के अनुसार चिन्हित 15174 अभ्यर्थियों का परिणाम और कट ऑफ अंक को अगले राउंड की टंकण परीक्षा के लिए आगे बढ़ाया है।
UPSSSC Junior Assistant Cut Off यहां करें चेक
यूपीएसएसएससी कंबाइड जूनियर असिस्टेंट (मेन्स) परीक्षा के अंतर्गत 1262 पदों पर लिखित परीक्षा (मेन्स) में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन के अगले दौर टंकण परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक नीचे देख सकते हैं।
यूपीएसएसएससी कंबाइड जूनियर असिस्टेंट (मुख्य) भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आगरा और लखनऊ समेत दो जिलों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1262 रिक्तियों को भरना है। भर्ती के सभी राउंड में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही चयन के लिए पात्र होंगे।
NEET UG Exam देश में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। एनटीए द्वारा एनईईटी यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar