UPSSSC JA Result : यूपीएसएसएससी कंबाइड जूनियर असिस्टेंट मेन्स का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

यूपीएसएसएससी ने कंबाइड जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी ने कंबाइड जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। (प्रतीकात्मक; पिक्सल)
यूपीएसएसएससी ने कंबाइड जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। (प्रतीकात्मक; पिक्सल)

Saurabh Pandey | February 7, 2024 | 12:12 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त जूनियर असिस्टेंट मेन्स 2022 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 1262 पदों के सापेक्ष कैटेगरीवाइज 05 गुना (समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) के अनुसार चिन्हित 15174 अभ्यर्थियों का परिणाम और कट ऑफ अंक को अगले राउंड की टंकण परीक्षा के लिए आगे बढ़ाया है।


UPSSSC Junior Assistant Cut Off यहां करें चेक

यूपीएसएसएससी कंबाइड जूनियर असिस्टेंट (मेन्स) परीक्षा के अंतर्गत 1262 पदों पर लिखित परीक्षा (मेन्स) में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन के अगले दौर टंकण परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक नीचे देख सकते हैं।

  • अनारक्षित - 48.25
  • अनुसूचित जाति - 44.25
  • अनुसूचित जनजाति - 40.50
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 48.25
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए - 48.25

यूपीएसएसएससी कंबाइड जूनियर असिस्टेंट (मुख्य) भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आगरा और लखनऊ समेत दो जिलों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1262 रिक्तियों को भरना है। भर्ती के सभी राउंड में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही चयन के लिए पात्र होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications