SSC MTS, Havaldar Recruitment 2024: एसएससी एमटीएस रिक्तियों में इजाफा, अब 11,518 पदों पर होगी भर्ती
Saurabh Pandey | March 4, 2025 | 12:57 PM IST | 1 min read
एमटीएस भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जाएगी। हवलदार की भर्ती केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा की जाएगी। इस बार एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए रिकॉर्ड 57,44,713 आवेदन प्राप्त हुए थे।
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। अब 9583 की जगह 11518 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। एसएससी ने कुल 1935 पद बढ़ाए हैं।
पहले एमटीएस के 6144 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब यह वैकेंसी बढ़कर 9079 हो गई है। हालांकि, हवलदार पदों की वैकेंसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हवलदार पदों के लिए पहले से जारी 3439 रिक्तियां ही हैं।
एमटीएस भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जाएगी। हवलदार की भर्ती केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा की जाएगी। इस बार एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए रिकॉर्ड 57,44,713 आवेदन प्राप्त हुए थे।
SSC MTS, Havaldar 2024: क्वालीफाइंग अंक
एसएससी एमटीएस, हवलदार कंप्यूटर आधारित परीक्षा के सत्र-I और सत्र-II में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक अनारक्षित कैटेगरी के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत है।
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती डिटेल्स
आपको बता दें एसएससी ने हवलदार पदों के लिए रिजल्ट 21 जनवरी को जारी कर दिया गया था। आयोग ने पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर 30 सितंबर से 11 नवंबर तक एसएससी एमटीएस, हवलदार कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित किया था। उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 27011 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) दौर के लिए चुना गया था।
एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा में 45 मिनट के दो कंप्यूटर-आधारित सत्र शामिल थे, जिसमें दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न थे। दूसरे सत्र में गलत उत्तर देने पर एक अंक का जुर्माना लगाया गया। प्रत्येक श्रेणी के लिए राज्य-वार कटऑफ जारी की जाएगी, और फाइनल मेरिट सूची नॉर्मलाइज रॉ अंकों पर आधारित होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल