RPF SI Result 2025: आरपीएफ एसआई रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर जारी; 4,527 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट

आरपीएफ एसआई भर्ती चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) को शामिल किया गया है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे पुलिस बल में एसआई के 450 पदों को भरा जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे पुलिस बल में एसआई के 450 पदों को भरा जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 3, 2025 | 10:38 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज यानी 3 मार्च को आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम की आधिकारिकतौर पर घोषणा कर दी है। आरपीएफ एसआई एग्जाम में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर आरपीएफ एसआई 2025 रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

आरपीएफ एसआई रिजल्ट में कुल 4,527 उम्मीदवारों को अगले चरण में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आरपीएफ एसआई परिणाम पीडीएफ फॉर्मेंट में उपलब्ध कराया गया है। आरपीएफ एसआई भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) शामिल हैं।

रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से आरआरबी सब-इंस्पेक्टर मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ एसआई एग्जाम 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 15,35,635 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे पुलिस बल में एसआई के 450 पदों को भरा जाएगा।

Also readRPF Constable Admit Card 2025: आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम जानें

अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना आवश्यक था। जबकि, आरक्षित कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के उम्मीदवारों को सीबीटी को पास करने के लिए न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।

आरपीएफ एसआई स्कोरकार्ड लिंक 6 मार्च को उपलब्ध होगा। उम्मीदवार आरआरबी पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना व्यक्तिगत परिणाम/स्कोर कार्ड की जांच कर सकेंगे। कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर विजिट करें।

RPF SI Result 2025 Link: कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले, आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट या क्षेत्रीय RRB पोर्टल पर जाएं। होमपेज पर ‘भर्ती’ या ‘परिणाम’ टैब क्लिक करें। अब, आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें। एक पीडीएफ ओपन होगा, जिसमें अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के रोल नंबर दिए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications