SSC JHT Exam 2024: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 परीक्षा तिथि ssc.gov.in पर जारी, एग्जाम पैटर्न जानें
SSC JHT 2024 Paper 2 Exam Date: एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 1 में योग्य घोषित उम्मीदवार ही संयुक्त हिंदी अनुवादक पेपर 2 परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए पात्र हैं।
Abhay Pratap Singh | March 10, 2025 | 07:51 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 10 मार्च को कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 परीक्षा तिथि जारी कर दी है। एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।
एसएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 (पेपर 2, डिस्क्रिप्टिव) 29 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।” सूचना में आगे कहा गया कि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 320 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां करेगा। एसएससी जेएचटी पेपर 2 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। पेपर 2 परीक्षा 200 अंकों के लिए कराई जाएगी। एचएससी जेएचटी 2024 पेपर 2 की अवधि 2 घंटे यानी 180 मिनट है।
एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 1 में योग्य घोषित उम्मीदवार ही संयुक्त हिंदी अनुवादक पेपर 2 परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए पात्र हैं। SSC JHT पेपर 1 का परिणाम 14 फरवरी, 2025 को घोषित किया गया था। इस वर्ष SSC ने जूनियर हिंदी अनुवादक की परीक्षा का नाम बदलकर संयुक्त हिंदी अनुवादक कर दिया है।
एसएससी जेएचटी पेपर 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग जल्द ही एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर (JTO), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
SSC JHT Paper 2 Exam Pattern 2025: जेएचटी पेपर 2 एग्जाम पैटर्न
- अनुवाद अनुभाग (Translations Section) - हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए एक पैसेज और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए एक पैसेज आएगा।
- निबंध लेखन अनुभाग (Essay Writing Section) - एक निबंध हिंदी में और एक निबंध अंग्रेजी में लिखने के लिए आएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें