SSC GD Constable Vacancy 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल की 25,487 वैकेंसी की डिटेल्स जारी, श्रेणीवार विवरण जानें

Santosh Kumar | December 9, 2025 | 10:48 AM IST | 1 min read

एसएससी ने कैटेगरी के हिसाब से वैकेंसी डिटेल्ड जारी किया है। उम्मीदवार 31 दिसंबर तक जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल की 25,487 वैकेंसी की डिटेल्स  ssc.gov.in पर जारी की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जीडी कांस्टेबल की 25,487 वैकेंसी की डिटेल्स ssc.gov.in पर जारी की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ), और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए कुल 25,487 वैकेंसी की कैटेगरी-वाइज डिटेल्स जारी कर दी हैं। इस भर्ती के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स (एआर) जैसे पद भरे जाएंगे।

जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग वैकेंसी रिजर्व हैं। कुल 25,487 पदों में से 23,467 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2,020 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं।

एसएससी ने राज्य, क्षेत्र और कैटेगरी के हिसाब से वैकेंसी का डिटेल्ड ब्रेकडाउन भी जारी किया है, जो ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार 31 दिसंबर तक जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SSC GD Constable Vacancy 2026: पुरुषों के लिए रिक्तियों का विवरण

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 में पुरुष उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी-वाइज रिक्त पदों की डिटेल्स इस प्रकार हैं-

फोर्सएससीएसटीओबीसीईडबल्यूएसजनरलकुल

बीएसएफ

78

58

113

53

222

524

सीआईएसएफ

1918

1391

2958

1321

5547

13135

सीआरपीएफ

870

32

1343

598

2523

5366

एसएसबी

257

167

412

176

752

1764

आईटीबीपी

146

139

219

109

486

1099

एआर

161

302

278

157

658

1556

एसएसएफ

3

2

6

2

10

23

कुल

3433

2091

5329

2416

10198

23467

Also readSSC CHSL Answer Key 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की जारी, 11 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

SSC GD Constable Vacancy 2026: महिलाओं के लिए रिक्तियों का विवरण

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 में महिला उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी-वाइज रिक्त पदों की डिटेल्स इस प्रकार हैं-

फोर्सएससीएसटीओबीसीईडबल्यूएसजनरलकुल

बीएसएफ

11

7

20

5

49

92

सीआईएसएफ

205

152

326

150

627

1460

सीआरपीएफ

15

8

27

8

66

124

एसएसबी

0

0

0

0

0

0

आईटीबीपी

24

25

38

16

91

194

एआर

14

30

25

10

71

150

एसएसएफ

0

0

0

0

0

0

कुल

269

222

436

189

904

2020

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications