SSC CHSL Answer Key 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की ssc.gov.in पर जारी, 11 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | December 8, 2025 | 09:24 PM IST | 2 mins read

आयोग ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 प्रोविजनल आंसर की 2025 के साथ ही अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है।

एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर 1 परीक्षा 12 से 30 नवंबर तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर 1 परीक्षा 12 से 30 नवंबर तक आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 8 दिसंबर को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) 2025 टियर-1 परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 प्रोविजनल आंसर की 2025 के साथ ही अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिस्पॉन्स शीट और एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एसएससी सीएचएसएल प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को 11 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क के रूप में प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। एसएससी अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीएचएसएल टियर 1 फाइनल आंसर की 2025 और एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2025 जारी करेगा।

Also readSSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना 25,487 पदों के लिए जारी; 31 दिसंबर तक करें आवेदन

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “टेंटेटिव आंसर की के खिलाफ 8 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से 11 दिसंबर, 2025 को शाम 6:00 बजे तक प्रति प्रश्न 50 भुगतान के साथ आपत्तियां उठा सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट/ आंसर की चैलेंज को एक्सेस करने के इंस्ट्रक्शन की डिटेल्स नोटिस में दी गई हैं।”

एसएससी सीएचएसएल आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि टियर 1 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर 1 परीक्षा 12 से 30 नवंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2025: आंसर की डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • “एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर 1 उत्तर कुंजी” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर SSC CHSL आंसर की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications