SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम ssc.gov.in पर जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2023 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Santosh Kumar | July 10, 2024 | 06:49 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बहुप्रतीक्षित एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए भर्ती परीक्षा दोबारा 30 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2023 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 परीक्षा पहले 20 फरवरी को आयोजित की गई थी, बाद में आयोग ने 30 मार्च को फिर से परीक्षा आयोजित की।
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2023 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन चरण में उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 46,617 रिक्तियां भरी जाएंगी।
SSC GD Constable Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके SSC GD Constable Result 2023 की जांच कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, 'SSC GD Constable Result 2023' पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- GD Constable Exam Result 2023स्क्रीन पर दिखेगा।
- इसमें अपने अंको को चेक करें और डाउनलोड करें।
SSC GD Constable 2023: कुल रिक्तियां
आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से CISF, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, एआर, एसएसबी और एसएसएफ बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरना है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में पदवार एसएससी जीडी संशोधित रिक्ति सूची देख सकते हैं-
विभाग | रिक्तियां |
---|---|
बीएसएफ | 12,076 |
सीआईएसएफ | 13,632 |
सीआरपीएफ | 9,410 |
एसएसबी | 1,926 |
आईटीबीपी | 6,287 |
एआर | 2,990 |
एसएसएफ | 296 |
अगली खबर
]UGC Defaulter University List: यूजीसी की डिफॉल्टर लिस्ट में 157 यूनिवर्सिटी के नाम, ऐसे देखें पूरी सूची
इस सूची में उन विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं जो लोकपाल नियुक्त करने में विफल रहे हैं। इस सूची में 108 सार्वजनिक विश्वविद्यालय, 2 डीम्ड विश्वविद्यालय और 47 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय