एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के माध्यम से केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और चुनाव आयोग सहित अन्य विभागों में रिक्त पद भरे जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | June 20, 2024 | 12:52 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए 24 जून को नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे।
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए 24 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 24 जुलाई 2024 तय की गई है। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27/ 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। सीजीएल भर्ती 2024 परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी से लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Also readSSC CPO Admit Card 2024: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी, परीक्षा तिथि, पैटर्न
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, स्नातक (पीजी) के अंतिम वर्ष या फाइनल सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट सहित अन्य पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन टियर-1 एग्जाम, टियर-2 एग्जाम, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार 24 जून से ऑनलाइन माध्यम में सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं को लेकर सरकार पर हमला किया और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “नीट परीक्षा पर चर्चा” कब करेंगे।
Abhay Pratap Singh