SSC CHSL Admit Card 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें
एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर-II) के लिए आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | November 12, 2024 | 03:27 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 12 नवंबर को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 (SSC CHSL Tier 2) 2024 एग्जाम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचएसएल 2024 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा 18 नवंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन सेक्शन होंगे। परीक्षा में पेन-एवं-पेपर मोड में एक वर्णनात्मक पेपर शामिल होगा। सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
एसएससी सीएचएसएल भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए ग्रुप सी के तहत की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,712 पद भरे जाएंगे।
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में कुल 41,465 उम्मीदवार उपस्थित होंगे। एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही सीएचएसएल टियर-2 एग्जाम में बैठने के योग्य होंगे। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
एग्जाम पैटर्न के अनुसार, सीएचएसएल टियर 2 सत्र-1 में सेक्शन-1, सेक्शन-2 और सेक्शन-3 के मॉड्यूल-1 को शामिल किया जाएगा। सत्र-2 में सेक्शन-3 के मॉड्यूल-2 का संचालन शामिल होगा। उम्मीदवारों के लिए टियर-2 के सभी सेक्शन को पास करना अनिवार्य होगा।
SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2024: डाउनलोड प्रक्रिया
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करें और स्क्रीन पर प्रदर्शित एडमिट कार्ड की जांच करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]Sanjiv Khanna New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
जस्टिस खन्ना, जो चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने और अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे कई ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हिस्सा रहे हैं, वह केवल 6 महीने के लिए भारत के सीजेआई होंगे।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- ICAI CA Final Result 2024: सीए फाइनल रिजल्ट के बाद चुनें ये टॉप 5 करियर ऑप्शन, लाखों में होगी सैलरी
- JEE Advanced 2025: आईआईटी खड़गपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक और पात्रता जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रुड़की के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक, पात्रता मानदंड जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- AIBE 19 Exam 2024: एआईबीई 19 पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज पासिंग परसेंटेज
- CAT 2024: दिल्ली एनसीआर में टॉप 5 एमबीए कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंकिंग और फीस जानें
- CAT 2024 Toppers List: 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 में से 5 अभ्यर्थी महाराष्ट्र से, देखें राज्यवार टॉपर्स सूची
- JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें
- CAT 2024: एमबीए एडमिशन के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट; जानें पात्रता मानदंड, फीस, प्रवेश प्रक्रिया