SSC CHSL Tier II 2024 City Slip: एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा सिटी स्लिप ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जल्द ही एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।

आयोग 24 नवंबर, 2024 तक SSC CHSL उत्तर कुंजी 2024 जारी करेगा।
आयोग 24 नवंबर, 2024 तक SSC CHSL उत्तर कुंजी 2024 जारी करेगा।

Saurabh Pandey | November 9, 2024 | 01:45 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 टियर-2 के लिए परीक्षा सिटी लिंक जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपने परीक्षा शहर का विवरण देख सकते हैं।

एसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 के टियर- II के उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर दिए गए लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से लॉगिन करके अपने परीक्षा शहर का विवरण देख सकते हैं।

SSC CHSL Tier II 2024: एडमिट कार्ड तिथि

एसएससी सीएचएसएल टियर II एडमिट कार्ड 12 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier II 2024: परीक्षा तिथि

एसएससी सीएचएसएल टियर II परीक्षा 18 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। टियर II परीक्षा में तीन खंड शामिल होंगे- खंड 1, 2 और 3। टियर II परीक्षा दो सत्रों में सत्र I और सत्र II में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को टियर-II के सभी वर्गों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

SSC CHSL Tier II 2024: सिटी स्लिप डाउनलोड प्रक्रिया

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • SSC CHSL टियर II 2024 परीक्षा सिटी स्लिप प्रदर्शित होगी।
  • अब परीक्षा सिटी स्लिप चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • परीक्षा सिटी स्लिप की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन

SSC CHSL Tier II 2024: एडमिट कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • लिंग
  • रोल नंबर
  • वर्ग
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा का समय
  • केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • परीक्षा दिवस दिशानिर्देश

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications