PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन

Saurabh Pandey | November 8, 2024 | 06:21 PM IST | 1 min read

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ अभ्यर्थियों को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र ने शीर्ष कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ अभ्यर्थियों को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ अभ्यर्थियों को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो इस इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminintership.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय (एमसीए) की तरफ से 10 नवंबर को आवेदन विंडो बंद हो जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हाई स्कूल या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही आईटीआई से प्रमाण पत्र होना चाहिए, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए। बीए, बी.एससी., बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।

PM Internship Scheme 2024: आयुसीमा

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

PM Internship Scheme 2024: आवेदन का तरीका

  • पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminintership.mca.gov.in पर जाएं।
  • अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • अपना पंजीकरण विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, पोर्टल द्वारा एक बायोडाटा तैयार किया जाएगा।
  • प्राथमिकताओं- स्थान, क्षेत्र, कार्यात्मक भूमिका और योग्यताओं के आधार पर अधिकतम 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read NVS Admission 2025: एनवीएस कक्षा 9, 11 लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट के लिए पंजीकरण तिथि 19 नवंबर तक बढ़ाई गई

500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ अभ्यर्थियों को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र ने शीर्ष कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications