SSC CHSL 2024 Registration: एसएससी सीएचएसएल के लिए पंजीकरण ssc.gov.in पर शुरू, 7 मई लास्ट डेट
एसएससी सीएचएसएल 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।
Saurabh Pandey | April 9, 2024 | 10:41 AM IST
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL 2024) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2024 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 तक है, जबकि शुल्क भुगतान 8 मई तक किया जा सकता है।
SSC CHSL Application Form 2024 एसएससी सीएचएसएल आवेदन में वांछित सुधार के लिए करेक्शन विंडो 10-11 मई तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवार सुधार शुल्क का भुगतान कर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।
SSC CHSL 2024 Age Limit आयुसीमा
एसएससी सीएचएसएल 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।
SSC CHSL 2024 Eligibility Criteria आवेदन शुल्क
एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
रिक्तियों का विवरण
SSC CHSL 2024 Exam Date Tier 1 एसएससी सीएचएसएल के तहत ग्रुप सी पदों पर विभिन्न मंत्रालयों के लिए क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3712 पदों पर भर्ती की जानी है।
SSC CHSL 2024 Notification Date शैक्षणिक योग्यता
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और संस्कृति मंत्रालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड 'ए' के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण करनी होगी। अन्य विभागों या मंत्रालयों में डीईओ/डीईओ ग्रेड 'ए' और सभी एलडीसी/जेएसए पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनको 1 अगस्त, 2024 की कट-ऑफ तारीख तक या उससे पहले आवश्यक योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
SSC CHSL 2024 Apply आवेदन का तरीका
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अगली खबर
]BPSC Head Teacher Recruitment 2024: बीपीएससी हेड टीचर के बंपर पदों पर वैकेंसी का कल आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस रिक्ति के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लेख में आगे साझा की गई है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें