SSC CGL Results 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 मेरिट सूची ssc.gov.in पर जल्द, अन्य महत्वपूर्ण विविरण जांचें

एसएससी सीजीएल टियर 1 मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवार ही टियर 2 एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथियां पहले ही जारी कर दी हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथियां पहले ही जारी कर दी हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | November 25, 2024 | 01:41 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम 2024 जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 1 मेरिट सूची डाउनलोड कर सकेंगे।

आयोग द्वारा टियर 1 परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। सीजीएल टियर 1 मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक देश में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

एसएससी सीजीएल टियर 1 प्रोविजनल आंसर की 4 अक्टूबर को जारी की गई थी और उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक आपत्तियां उठा सकते थे। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल सामान्य कैंडिडेट को 30 प्रतिशत, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए उत्तीर्ण अंक 20 प्रतिशत हैं।

Also readSSC MTS Answer Key: एसएससी एमटीएस आंसर की ssc.gov.in पर जल्द, आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा मौका

आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथियां पहले ही जारी कर दी हैं। सीजीएल 2024 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, टियर 2 की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एसएससी इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर 17,727 रिक्तियां भरेगा।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल थे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Results 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सीजीएल टियर 1 स्कोर की जांच कर सकेंगे:

  • आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध परिणाम टैब खोलें।
  • फिर, CGL टियर 1 परिणाम लिंक ओपन करें।
  • अब, सीजीएल स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम जांचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications