SSC MTS Answer Key 2024: एसएससी एमटीएस आंसर की ssc.gov.in पर जल्द, आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा मौका

Abhay Pratap Singh | November 20, 2024 | 02:15 PM IST | 1 min read

SSC MTS Exam Answer Key: मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी के खिलाफ प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां उठा सकते हैं।

एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के तहत कुल 9,583 रिक्तियां भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के तहत कुल 9,583 रिक्तियां भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (SSC MTS Answer Key) जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद एसएससी एमटीएस एग्जाम में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी एमटीएस आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। एमटीएस उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तरों से जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं है वे प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान करने एमटीएस प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध समय-सीमा के भीतर चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

आयोग कैंडिडेट द्वारा प्राप्त चुनौतियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा के बाद एसएससी एमटीएस फाइनल आंसर की जारी करेगा। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही आयोग एसएससी एमटीएस रिजल्ट की घोषणा करेगा। एसएससी एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।

Also readBTEUP Revaluation Result 2024: बीटीईयूपी पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें मार्कशीट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी एमटीएस आंसर की नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हवलदार पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) भी पास करना होगा।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 9,583 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें से 6,144 मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद और 3,439 हवलदार पद शामिल हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

SSC MTS Answer Key 2024 Release Date: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एमटीएस आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • एमटीएस आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अभ्यर्थी आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications