SRMJEEE 2024 Result: एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चरण-1 परिणाम कल होगा जारी, डाउनलोड लिंक जानें

एसआरएमजेईईई चरण 1 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी।

एसआरएमजेईईई चरण 1 रिजल्ट 2024 कल जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 28, 2024 | 10:36 AM IST

नई दिल्ली: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा कल यानी 29 अप्रैल को एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 (एसआरएमजेईईई 2024) परिणाम की घोषणा की जाएगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.in पर जाकर एसआरएमजेईईई फेज-1 रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

एसआरएमजेईईई चरण 1 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। SRMJEEE 2024 के लिए चरण-1 परीक्षा 20 से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

संस्थान द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, चरण 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 29 अप्रैल 2024 को परिणाम जारी किया जाएगा। जबकि चरण 2 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जुलाई 2024 में परिणाम जारी किए जा सकते हैं। SRMJEEE चरण 2 का आयोजन 21 से 23 जून 2024 तक किया जाएगा।

एसआरएमजेईईई 2024 मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे। एसआरएमजेईईई 2024 काउंसलिंग में उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में अपनी रैंक सत्यापित करनी होगी। एसआरएमजेईईई 2024 चरण-1 काउंसलिंग कार्यक्रम भी 29 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

Also read आईआईटी दिल्ली ने दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए उठाए बड़े कदम, कक्षाओं में रैंप, लिफ्टों में ब्रेल साइनेज

SRMJEEE Result 2024: विवरण

एसआरएमजेईईई 2024 परिणाम में उम्मीदवारों के अंकों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। उम्मीदवार एसआरएमजेईईई 2024 परिणाम में निम्मलिखित विवरण देख सकते हैं:

  • उम्मीदवार का रोल नंबर
  • एसआरएमजेईईई आवेदन संख्या
  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार की फोटो
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • उम्मीदवार का डाक पता
  • संपर्क विवरण
  • प्रतिशतक स्कोर
  • रैंक
  • योग्यता स्थिति
  • मेरिट रैंक

SRMJEEE Result 2024: डाउनलोड करें

छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 फेज-1 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • एसआरएमजेईईई 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • कैंडिडेट इसे जांचें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]