बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख पहले ही घोषित कर दी है। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।
Saurabh Pandey | April 27, 2024 | 10:45 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार इंटरमीडिएट विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया है। विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा प्रैक्टिकल विषयों के लिए 15 और 16 मई को बीएसईबी द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, तिथि और पाली देख सकते हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 19 अप्रैल को सैद्धांतिक विषयों की कक्षा 12वीं की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बिहार कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Also read JAC Board 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जल्द जारी होगा, इन तरीकों से देख सकेंगे परिणाम
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्पेशल और कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। नोटिस में कहा गया कि सैद्धांतिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 मई 2024 तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा।