SOF NSO Result 2024: एसओएफ एनएसओ रिजल्ट जारी, sofworld.org पर चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड
एसओएफ एनएसओ रिजल्ट 2024 में छात्र का नाम, उनका रोल नंबर, कक्षा और सेक्शन, उनके द्वारा प्राप्त कुल अंक, उनकी जोनल रैंक, स्कूल रैंक और अंतर्राष्ट्रीय रैंक शामिल होगी।
Santosh Kumar | January 2, 2025 | 07:24 PM IST
नई दिल्ली: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने एसओएफ एनएसओ रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार नेशनल साइंस ओलंपियाड के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org के माध्यम से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल साइंस ओलंपियाड प्रथम स्तर की परीक्षा 3 दिसंबर 2024 को कक्षा 1 से 12 तक के लिए आयोजित की गई थी।
एसओएफ एनएसओ रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। द्वितीय स्तर की परीक्षा की तिथियों की घोषणा जनवरी 2025 तक की जाएगी।
SOF NSO Result 2024: रिजल्ट डिटेल्स
द्वितीय स्तर की परीक्षाएं एसओएफ आईईओ, एसओएफ एनएसओ और एसओएफ आईएमओ के लिए कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
एसओएफ एनएसओ रिजल्ट 2024 में छात्र का नाम, उनका रोल नंबर, कक्षा और सेक्शन, उनके द्वारा प्राप्त कुल अंक, उनकी जोनल रैंक, स्कूल रैंक और अंतर्राष्ट्रीय रैंक शामिल होगी। लेवल 2 की परीक्षा जनवरी-फरवरी में हो सकती है।
Also read SOF IMO Result 2024: एसओएफ आईएमओ रिजल्ट जल्द होगा जारी, sofworld.org से कर सकेंगे डाउनलोड
SOF NSO Result 2024: एसओएफ एनएसओ रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एसओएफ एनएसओ परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- पेज पर एसओएफ एनएसओ विकल्प का चयन करें।
- पोर्टल पर एसओएफ एनएसओ रोल नंबर दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद एनएसओ परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा।
- अपने अंको की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
जानकारी के लिए बता दें कि एनएसओ का आयोजन हर साल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा छात्रों को वैज्ञानिक मानसिकता अपनाने और बौद्धिक विकास को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: आईआईटी मद्रास के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: एनआईटी पटना में प्रवेश के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी दिल्ली के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें की जाएंगी लागू, केंद्र ने न्यायालय को बताया
- JEE Main 2025: जेईई मेन में 20 अंक का पर्सेंटाइल क्या होगा? रैंक और निर्धारण कारक जानें
- School Holidays List 2025: साल 2025 में स्कूल की छुट्टियों की पूरी सूची जांचें, ग्रीष्मकालीन अवकाश मई से शुरू
- JEE Main 2025: एमएनएनआईटी इलाहाबाद में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और फीस जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर के लिए जेईई एडवांस में कितने मार्क्स चाहिए? कैटेगरीवाइज रैंक जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- NEET PG 2025 Exam Calender: नीट पीजी परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब-कौन सा एग्जाम, पात्रता मानदंड; पेपर पैटर्न