एसओएफ आईएमओ रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
Santosh Kumar | December 28, 2024 | 12:22 PM IST
नई दिल्ली: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) किसी भी समय अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (आईएमओ) 2024 का परिणाम जारी कर सकता है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एसओएफ आईएमओ रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org के माध्यम से देख सकेंगे। एसओएफ आईएमओ परीक्षा 2024 कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।
एसओएफ आईएमओ रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। एसओएफ आईएमओ लेवल 1 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
एसओएफ आईएमओ रिजल्ट 2024 में छात्र का नाम, उनका रोल नंबर, कक्षा और सेक्शन, उनके द्वारा प्राप्त कुल अंक, उनकी जोनल रैंक, स्कूल रैंक और अंतर्राष्ट्रीय रैंक शामिल होगी। लेवल 2 की परीक्षा जनवरी हो सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड का उद्देश्य कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों में गणितीय कौशल और समस्या-समाधान क्षमताओं को बढ़ाना है। अधिक जानकारी के लिए छात्र एसओएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Also readSOF IEO Result 2024-25: एसओएफ आईईओ रिजल्ट sofworld.org पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एसओएफ आईएमओ परिणाम जारी होने के बाद इसकी जांच कर सकेंगे-