SBI SO Recruitment 2025: एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 122 पदों के लिए sbi.co.in पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | September 11, 2025 | 07:32 PM IST | 2 mins read

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और क्रेडिट एनालिसिस के पद भरे जाएंगे।

एसबीआई मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए 11 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 अक्टूबर तक एसबीआई एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 122 पदों को भरा जाएगा, जिसमें मैनेजर (प्रोडक्ट - डिजिटल प्लेटफॉर्म) के 34 पद और डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट - डिजिटल प्लेटफॉर्म) के 25 पद शामिल हैं। इसके अलावा, मैनेजर (क्रेडिट एनालिसिस) के कुल 69 पद हैं, इनमें 58 रेगुलर और 5 बैकलॉग के हैं।

SBI SCO Recruitment 2025 Eligibility: शैक्षणिक योग्यता

  • मैनेजर/ डिप्टी मैनेजर - अभ्यर्थियों के पास आईटी/ कंप्यूटर/ कंप्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार में बीई/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री (MCA) हो।
  • क्रेडिट एनालिसिस - सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में) और एमबीए (वित्त)/ पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ एमएमएस (वित्त)/ सीए/ सीएफए/ आईसीडब्ल्यूए डिग्री होनी चाहिए।

Also read SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तिथि घोषित, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड डेट जानें

एसबीआई एससीओ 2025 भर्ती के तहत मैनेजर पद के लिए आवेदक की आयु 28 से 35 वर्ष तथा डिप्टी मैनेजर पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। क्रेडिट एनालिसिस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी।

एसबीआई एससीओ 2025 आवेदन के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के तहत आने वाले आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। पात्रता मानदंड, कार्य अनुभव सहित अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई करियर्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

SBI Manager Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों की सहायता से उम्मीदवार एसबीआई मैनेजर एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं:

  • एसबीआई करियर्स पोर्टल sbi.bank.in/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • पद से संबंधित टैब पर विजिट करें और फिर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें, फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]