IIIT Allahabad: आईआईआईटी इलाहाबाद का 20वां दीक्षांत समारोह 13 सितंबर को, प्रदान की जाएंगी 648 डिग्रियां

Press Trust of India | September 11, 2025 | 06:49 PM IST | 1 min read

आईआईआईटी इलाहाबाद के 20वें दीक्षांत समारोह में पहली बार पूर्व छात्र और मॉर्गन स्टेनली के उपाध्यक्ष कमलेश लाहोटी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

IIIT Allahabad Convocation 2025: एआईसीटीई, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम मुख्य अतिथि होंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
IIIT Allahabad Convocation 2025: एआईसीटीई, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम मुख्य अतिथि होंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

प्रयागराज: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT Allahabad) 13 सितंबर, 2025 को अपना 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। आईआईआईटी इलाहाबाद ने अपने पूर्व छात्रों को दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने की नई परंपरा शुरू की है। इस समारोह में 648 डिग्रियां और मेधावी विद्यार्थियों को 22 पदक प्रदान किए जाएंगे।

आईआईआईटी इलाहाबाद के 20वें दीक्षांत समारोह में पहली बार पूर्व छात्र और मॉर्गन स्टेनली के उपाध्यक्ष कमलेश लाहोटी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने बताया कि संस्थान की इस पहल से अन्य छात्र भी अपने करियर में नयी ऊंचाइयां छूने को प्रोत्साहित होंगे।

लाहोटी ने 2010 में आईआईआईटी-इलाहाबाद के प्रथम ईसीई बैच से बीटेक की उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि 20वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम होंगे। वहीं, संस्थान के संचालक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) के अध्यक्ष प्रोफेसर भीम सिंह भी समारोह को संबोधित करेंगे।

Also readIIT Roorkee Convocation 2025: आईआईटी रुड़की का 25वां दीक्षांत समारोह संपन्न; 2,614 छात्रों को दी गई डिग्रियां

प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने ने बताया कि 13 सितंबर को होने वाले इस दीक्षांत समारोह में 648 डिग्रियों के अलावा मेधावी विद्यार्थियों को 22 पदक भी प्रदान किए जाएंगे। आईईसी के छात्र शिखर अग्रवाल को 2025 के लिए अध्यक्ष का स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

संस्थान में 'प्लेसमेंट' की जानकारी देते हुए निदेशक सुतावने ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट के लिए बीटेक के 431 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 424 छात्रों को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है। वहीं, पैकेज के मामले में औसत पैकेज सालाना 32 लाख रुपए रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2025 में एमटेक कार्यक्रम पूर्ण करने वाले 122 छात्रों में से 102 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। इसके अलावा, 35 छात्रों को निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आकर्षक वेतन के साथ संकाय पदों की पेशकश की गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications