BSSC Field Assistant Answer Key 2025: बिहार फील्ड असिस्टेंट आंसर की जारी, 23 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | September 11, 2025 | 05:34 PM IST | 2 mins read

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट प्री आंसर की 2025 पर 11 से 23 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक ऑफलाइन मोड में चुनौती दर्ज करा सकते हैं।

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 201 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 201 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विज्ञापन संख्या 03/25 के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट (कृषि विभाग) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार क्षेत्र सहायक प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2025 पर 23 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है। आयोग ने बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट प्री आंसर की 2025 के साथ ही प्रश्न पत्र भी जारी किया है। कैंडिडेट बिहार फील्ड असिस्टेंट 2025 आंसर की की सहायता से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “साक्ष्य के साथ अपनी आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्म में भरकर बीएसएससी के काउंटर पर कार्यालय अवधि में या ई-मेल secybssc@gmail.com या स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 11.09.2025 से 23.09.2025 को शाम 5 बजे तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा।”

Also readJPSC JET 2025: झारखंड पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 16 सितंबर से शुरू होगा पंजीकरण, आवेदन शुल्क जानें

बीएसएससी की नोटिस में कहा गया कि, “लिफाफे पर ‘परीक्षा का नाम तथा आदर्श उत्तर के विरुद्ध आपत्ति’ अवश्य लिखें। उक्त तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।” अभ्यर्थियों को नवीनतम अपडेट के लिए बीएसएससी की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in का समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

बिहार फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 10 अगस्त, 2025 को ऑफलाइन (ओएमआर) मोड में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से फील्ड असिस्टेंट के कुल 201 पदों को भरा जाएगा। बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से 23 मई, 2025 तक आयोजित की गई थी।

BSSC Field Assistant Pre Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीएसएससी क्षेत्र सहायक प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर, फील्ड असिस्टेंट उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • बिहार फील्ड असिस्टेंट आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसे डाउनलोड करें और आवश्यकता होने पर आपत्तियां उठाएं।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications