आरयूएलईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण और दस्तावेज अपलोड और शुल्क जमा करने होंगे।
Santosh Kumar | May 23, 2025 | 08:40 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आरयूएलईटी 2025 (राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास केवल कल (24 मई) तक का समय है। यह प्रवेश परीक्षा राजस्थान यूनिवर्सिटी के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम (बीए एलएलबी ) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आरयूएलईटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से करना होगा। परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी।
आरयूएलईटी (राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट) 2025 के लिए आवेदन शुल्क 2200 रुपये है, जो सभी श्रेणियों के लिए समान है। इस शुल्क का भुगतान यूपीआई या आईसीआईसीआई बैंक के ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाना चाहिए।
आरयूएलईटी 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में वांछित परिवर्तन करने का अवसर 25 से 26 मई तक दिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 31 मई तक जमा करा सकते हैं।
राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 के एडमिट कार्ड 5 जून को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। आरयूएलईटी 2025 रिजल्ट 24 जून को जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ प्रवेश परीक्षा 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं-
आरयूएलईटी यूनिवर्सिटी लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसमें सफलता पाने वाले छात्रों को राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में प्रवेश मिलता है। परीक्षा में अंग्रेजी, लीगल अप्टीट्यूड, करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज जैसे सेक्शन शामिल होते हैं।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि युवा विधि स्नातक होते ही न्यायिक सेवा परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं और प्रवेश स्तर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम तीन साल वकालत करना अनिवार्य है।
Press Trust of India