RULET 2025 Answer Key: राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट आंसर की admissions.univraj.org पर जारी
Saurabh Pandey | June 9, 2025 | 07:47 AM IST | 2 mins read
राजस्थान विश्वविद्यालय सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज में बी.ए. एल.एल.बी. (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए आरयूएलईटी-2025 आयोजित कर रहा है।
नई दिल्ली : राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट (RULET) की उत्तर कुंजी 2025 जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.univraj.org के माध्यम से RULET 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार RULET 2025 की अंतरिम उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे संयोजक, RULET-2025, विधि विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को लिखित अभ्यावेदन प्रस्तुत करके आपत्तियां उठा सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, आपत्तियां केवल निर्धारित प्रारूप पर, कार्यालय समय-सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक-9 जून और 10 जून को हार्ड कॉपी में स्वीकार की जाएंगी। उत्तर कुंजी में आपत्ति के संबंध में, यदि कोई हो, तो परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे संयोजक, RULET-2025, विधि विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को 9 जून 2025 और 10 जून 2025 को कार्यालय समय के बीच यानी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर हार्ड कॉपी में अभ्यावेदन प्रस्तुत करें। निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
RULET 2025 रिजल्ट
आरयूएलईटी 2025 का फाइनल रिजल्ट अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू (क्रमशः 300+25+25) सहित 350 अंकों में से प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगा, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से आरयूएलईटी-2025 में प्राप्त योग्यता के आधार पर होगा।
RULET 2025: ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू
विश्वविद्यालय ने RULET 2025 ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। RULET 2025 ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू 13 जून से शुरू होगा और आरए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, राजस्थान विश्वविद्यालय, जेएलएन मार्ग, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार स्थल पर अपनी मूल फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड भी लाना चाहिए।
RULET 2025: परीक्षा कब हुई थी?
राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ प्रवेश परीक्षा 25 मई, 2025 (रविवार) को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जयपुर में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि दो घंटे (120 मिनट) थी।
RULET 2025: परीक्षा पैटर्न
आरयूएलईटी-2025 परीक्षा में बहुविकल्पीय आधारित प्रश्नों की संख्या 150 थी, जिसके लिए कुल अंक 300 थे यानी कि प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) थी। आरयूएलईटी-2025 परीक्षा में प्रश्न पत्र की भाषा अंग्रेजी में थी और नेगेटिव मार्किंग भी नहीं थी।
RULET क्या है?
राजस्थान विश्वविद्यालय सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज में बी.ए. एल.एल.बी. (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए आरयूएलईटी-2025 आयोजित कर रहा है। बी.ए. एल.एल.बी. (पांच वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश आरयूएलईटी-2025 में प्राप्त मेरिट के आधार पर होगा, जो लिखित परीक्षा, ग्रुप चर्चा और पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों पर आधारित होगा, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रकाशित किया जाएगा, जिसके बाद काउंसलिंग होगी।
अगली खबर
]Rhodes Scholarship: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए 2028 से अधिक भारतीयों को मिलेगी रोड्स छात्रवृत्ति
रोड्स छात्रवृत्ति की संख्या बढ़ाने के लिए चीन और अफ्रीका जैसे अन्य देश भी प्राथमिकता में हैं। वर्तमान में चीन से 4 और अफ्रीका से 21 अभ्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है।
Press Trust of India | 2 mins readविशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल