Santosh Kumar | November 8, 2025 | 10:23 AM IST | 1 min read
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹600 और गैर-क्रीमी लेयर श्रेणियों (ओबीसी/ईबीसी और ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/दिव्यांग) के लिए ₹400 है।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने कक्षा 6 से 8 तक के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 का संशोधित अधिसूचना जारी कर दिया है। बोर्ड की आरएसएसबी अपर प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राजस्थान स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार 7 नवंबर से 6 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की विस्तृत अधिसूचना 6 नवंबर को जारी की गई।
आरएसएसबी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) लेवल-II (कक्षा 6 से 8) 2025 की सीधी भर्ती की अधिसूचना में बिंदु संख्या 23 से संबंधित महत्वपूर्ण संशोधन किया है, जिसमें परीक्षा योजना का विवरण दिया गया है।
संशोधित अधिसूचना के अनुसार, गणित और विज्ञान विषयों के पाठ्यक्रम को पहले "संबंधित स्कूल विषय का ज्ञान" शीर्षक के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया था। अब, बोर्ड ने पाठ्यक्रम और अंक भार को स्पष्ट रूप से शामिल किया है।
उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) के 2,123 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹600 और गैर-क्रीमी लेयर श्रेणियों (ओबीसी/ईबीसी और ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/दिव्यांग) के लिए ₹400 है।
Also readRSSB DEO Result 2025: आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर रिजल्ट रद्द, नई मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी
आरएसएसबी शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता मानदंड में विषयवार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं शामिल हैं। आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, विभागीय नियमानुसार संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत होना आवश्यक है तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर रद्दीकरण संबंधी अधिसूचना जारी की है। 19 से 21 सितंबर तक होने वाली आरएसएसबी ग्रुप डी 2025 भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 18 अक्टूबर को जारी की गई।
Santosh Kumar