Abhay Pratap Singh | November 6, 2025 | 08:24 PM IST | 2 mins read
आरएसएसबी प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती 2025 और आरएसएसबी अपर प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 6 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-1) सीधी भर्ती 2025 और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-2) सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार 7 नवंबर से 6 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
आरएसएसबी स्कूल टीचर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 7123 पदों को भरा जाएगा, इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के 5000 पद और अपर प्राइमरी टीचर (कक्षा 6 से 8) के 2123 पद शामिल हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है, जबकि नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/ ईबीसी एवं ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग के लिए 400 रुपए है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RTET) पास हो। विषय के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में 7 नवंबर से 6 दिसंबर तक तथा आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तीन दिन तक सुधार की अनुमति होगी। आवेदन सुधार शुल्क 300 रुपए है। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा 17 से 21 जनवरी, 2026 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कैंडिडेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दिए गए हेल्पडेस्क नंबर या ईमेल itcell.rssb@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आरएसएसबी की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आरएसएसबी टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: