RSSB 4th Grade Answer Key 2025: आरएसएसबी ग्रुप डी आंसर की ऑब्जेक्शन संबंधी अधिसूचना रद्द, नई डेट जल्द

Santosh Kumar | November 7, 2025 | 07:13 PM IST | 1 min read

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 53,749 पद भरे जाने हैं, जिनमें नॉन-टीएसपी क्षेत्रों में 48,199 पद और टीएसपी क्षेत्रों में 5,550 पद शामिल हैं।

आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर रद्दीकरण संबंधी अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर रद्दीकरण संबंधी अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने 2025 चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) भर्ती परीक्षा के लिए आपत्ति विंडो संबंधी अधिसूचना को अचानक रद्द कर दिया है। आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर रद्दीकरण संबंधी अधिसूचना जारी की है। 19 से 21 सितंबर तक होने वाली आरएसएसबी ग्रुप डी 2025 भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 18 अक्टूबर को जारी की गई।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 53,749 पद भरे जाने हैं, जिनमें नॉन-टीएसपी क्षेत्रों में 48,199 पद और टीएसपी क्षेत्रों में 5,550 पद शामिल हैं। बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) या ऑफलाइन मोड में आयोजित की।

RSSB 4th Grade Answer Key 2025: अपरिहार्य कारणों से अधिसूचना रद्द

बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी ग्रेड-4 सीधी भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 8 से 10 नवंबर के बीच खोली जानी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा अपरिहार्य कारणों से अधिसूचना रद्द की गई है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा जारी नए नोटिस के अनुसार, बोर्ड बाद में एक अलग अधिसूचना के माध्यम से उम्मीदवारों से ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित करने की संशोधित तिथि के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

Also readRSSB VDO Answer Key 2025: आरएसएसबी वीडीओ प्रोविजनल आंसर की कब आएगी? बोर्ड अध्यक्ष ने बताई संभावित तिथि

RSSB Fourth Grade Answer Key 2025: आपत्ति शुल्क

बोर्ड ने प्रत्येक आपत्ति के लिए ₹100 का शुल्क निर्धारित किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंतिम परिणाम उत्तर कुंजियों की समीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे। आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।

अभ्यर्थी पोर्टल पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आरएसएसबी फोर्थ ग्रेड आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 'कैंडिडेट कॉर्नर' सेक्शन में उपलब्ध हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications