Santosh Kumar | November 7, 2025 | 09:13 PM IST | 1 min read
जारी अधिसूचना के अनुसार, एनएचएम और राजमेस के तहत संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में जारी परिणाम वापस लिया गया है।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) भर्ती 2025 की मेरिट सूची को अचानक रद्द कर दिया है। जून 2025 में आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम 31 अक्टूबर को जारी किए गए। बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना में कहा गया है कि पुरानी मेरिट सूची को हटाया जा रहा है। नई मेरिट सूची जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएगी।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) के तहत संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में जारी परिणाम वापस ले लिया गया है।
आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती अभियान के तहत कुल 262 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनमें से 199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 63 अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं। इन पदों के लिए परीक्षा दो चरणों में निर्धारित है।
लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसके बाद टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर टाइपिंग टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची और टाइपिंग टेस्ट का कार्यक्रम अलग से जारी करेगा।
आवेदन पत्र में दी गई जानकारी और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, सफल उम्मीदवारों की श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। आरएसएसबी डीईओ रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के 'रिजल्ट' अनुभाग में उपलब्ध कराया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, आयोग ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा) 2024 (इतिहास) का परिणाम और कटऑफ भी जारी किया है।
Santosh Kumar