RSSB Platoon Commander Exam 2025: आरएसएसबी प्लाटून कमांडर एग्जाम 2 शिफ्ट में आज, जानें गाइडलाइंस, ड्रेसकोड
Santosh Kumar | November 22, 2025 | 07:43 AM IST | 2 mins read
प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का पहला फेज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा फेज दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय है।
नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) की प्लाटून कमांडर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा-2025 आज राज्य भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में हो रही है। परीक्षा का पहला फेज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा फेज दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय है। बोर्ड ने परीक्षा को शांति और ट्रांसपेरेंट तरीके से कराने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं, और जिला प्रशासन और पुलिस डिपार्टमेंट को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आरएसएसबी प्लाटून कमांडर एग्जाम पैटर्न दो पेपर पर आधारित है। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा की पहली पाली के लिए सुबह 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे तक पहुंचना होगा। उसके बाद एंट्री की इजाजत नहीं होगी।
RSSB Platoon Commander Exam: परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज
एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या कोई भी स्टडी मटीरियल ले जाना पूरी तरह मना है। सर्च के बाद ही एंट्री दी जाएगी। क्वेश्चन पेपर बुकलेट का कोई भी पेज फाड़ना या अलग करना जुर्म माना जाएगा।
केंद्र पर अभ्यर्थी की पहचान की पुष्टि ई-प्रवेश पत्र, मूल फोटो पहचान पत्र और आधार कार्ड से की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि अनिवार्य है। विशेष परिस्थितियों में, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र मान्य होंगे।
एग्जाम खत्म होने के बाद, कैंडिडेट्स आरएसएसबी प्लाटून कमांडर क्वेश्चन पेपर बुकलेट और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेने की इजाजत होगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर छपे इंस्ट्रक्शन्स को ध्यान से पढ़ें।
RSSB Platoon Commander 2025: आरएसएसबी प्लाटून कमांडर ड्रेसकोड
ड्रेस कोड गाइडलाइंस के मुताबिक, कैंडिडेट्स को सिंपल कपड़े पहनने होंगे। अभ्यर्थी कोट, स्वेटर या गर्म पूरी बाजू की जर्सी (बिना धातु या बड़े बटन वाली) पहन सकते हैं, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया के दौरान जरूरत पड़ने पर इन्हें उतारना होगा।
जूते-चप्पल, सैंडल, जूते या टखने तक लंबे मोज़े पहनने की अनुमति है। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी आदि पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी, लेकिन कृपाण छोटे आकार का और ढका हुआ होना चाहिए।
अभ्यर्थियों को पतली कांच की चूड़ियां, सादा कलावा या जनेऊ पहनने की अनुमति है। स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी उपकरण पाए जाने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर
]MPESB Exam 2025: स्टेनोग्राफर, एसआई और ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथि जारी, निर्देश जानें
एमपीईएसबी ने सूबेदार (स्टेनोग्राफर) एवं सहायक उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2025, सुबेदार एवं उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2025 और ग्रुप 2 (सब ग्रुप 3) संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025 की तिथियों को संशोधित किया है।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट