Santosh Kumar | November 19, 2025 | 06:27 PM IST | 1 min read
परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार एसएसओ राजस्थान पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके अपना आरएसएसबी प्लाटून कमांडर हॉल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। आरएसएसबी भर्ती 2025 परीक्षा 22 नवंबर को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आरएसएसबी प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 परीक्षा 2 पालियों में होगी। प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में दो पेपर होंगे: पेपर 1, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा, और पेपर 2, जो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
परीक्षार्थी परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र पुस्तिका और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी घर ले जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आरएसएसबी प्लाटून कमांडर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
केंद्र पर अभ्यर्थी की पहचान की पुष्टि ई-प्रवेश पत्र, मूल फोटो पहचान पत्र और आधार कार्ड से की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि अनिवार्य है। विशेष परिस्थितियों में, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र मान्य होंगे।
उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा के लिए ड्रेस कोड का पालन करना होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। आरएसएसबी ड्राइवर अंतिम परिणाम की प्रक्रिया पूरी होने तक उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी सुरक्षित रखनी होगी।