MPESB Exam 2025: स्टेनोग्राफर, एसआई और ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथि जारी, निर्देश जानें

Abhay Pratap Singh | November 21, 2025 | 07:02 PM IST | 2 mins read

एमपीईएसबी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड उचित समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने सूबेदार (स्टेनोग्राफर) एवं सहायक उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2025, सूबेदार एवं उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2025 और ग्रुप 2 (सब ग्रुप 3) संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025 की तिथियों को संशोधित किया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, स्टेनोग्राफर परीक्षा 17 दिसंबर 2025 से, एसआई परीक्षा 16 जनवरी, 2026 से और ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 परीक्षा 23 जनवरी से शुरू की जाएगी।

MPESB Subedar (Stenographer) & Asst. Sub-Inspector Recruitment Test 2025: नई परीक्षा तिथि

नीचे सारणी में उम्मीदवार सूबेदार (स्टेनोग्राफर) एवं सहायक उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए संशोधित परीक्षा शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथिपरीक्षा पालीरिपोर्टिंग टाइमनिर्देश पढ़ने का समयउत्तर अंकित का समय
सूबेदार (स्टेनोग्राफर) एवं सहायक उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 202517 दिसंबर, 2025 से शुरूप्रथम पालीसुबह 07:30 से 8:30 बजे तक09:20 से 09:30 बजे तक (10 मिनट)सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक (2:00 घंटे)
द्वितीय पाली
दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक
02:20 से 02:30 बजे तक (10 मिनट)दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक (2:00 घंटे)

MPESB Subedar & Sub-Inspector Recruitment Test 2025: रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल

नीचे सारणी में उम्मीदवार सूबेदार एवं सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 की संशोधित शेड्यूल जांच सकते हैं:

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथि व समयपरीक्षा पालीरिपोर्टिंग टाइमनिर्देश पढ़ने का समयउत्तर अंकित का समय
सूबेदार एवं सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 202516 जनवरी, 2026 से शुरूप्रथम पालीसुबह 7:30 से 8:30 बजे तक09:20 से 09:30 बजे तक (10 मिनट)सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक (2:00 घंटे)
द्वितीय पालीदोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक02:20 से 02:30 बजे तक (10 मिनट)दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक (2:00 घंटे)

Also readMPESB Group 5 Paramedical Result 2025: एमपीईएसबी ग्रुप 5 पैरामेडिकल रिजल्ट esb.mp.gov.in जारी, कटऑफ अंक जानें

MPESB Group-2 (Sub Group -3) Combined Recruitment Test 2025:: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में उम्मीदवार ग्रुप-2 (सब ग्रुप -3) कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट-2025 के लिए संशोधित परीक्षा शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथि व समयपरीक्षा पालीरिपोर्टिंग टाइमनिर्देश पढ़ने का समयउत्तर अंकित का समय
ग्रुप-2 सब ग्रुप -3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 202523 जनवरी, 2026 से शुरूप्रथम पालीसुबह 7:00 से 8:00 बजे तक08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनट)सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक (3:00 घंटे
द्वितीय पालीदोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनट)दोपहर 03:00 से 06:00 बजे तक (3:00 घंटे)

Madhya Pradesh Employees Selection Board: परीक्षा दिवस दिशानिर्देश

  • उम्मीवारों को परीक्षा केंद्र पर मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक लाना होगा।
  • यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा सत्यापित होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
  • मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
  • परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
  • परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग समय तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।
  • परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, Sun glasses एवं नकल आदि का उपयोग वर्जित है।
  • परीक्षा केंद्र पर आवेदक को बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
  • किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications