IBPS Clerk Mains Exam 2025: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा नवंबर में होने की उम्मीद, परीक्षा पैटर्न जानिए

Abhay Pratap Singh | November 21, 2025 | 04:49 PM IST | 1 min read

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आईबीपीएस क्लर्क (CRP CSA-XV) मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन नवंबर माह में किए जाने की उम्मीद है। आईबीपीएस क्लर्क 2025 प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आईबीपीएस क्लर्क मेन्स 2025 एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

संभावित कैलेंडर के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 29 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क मेन्स हाल टिकट कैंडिडेट अपने लॉगिन विवरण की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में एक चौथाई (0.25 अंक) नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम अंक और आगे की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कुल अंक हासिल करने पर उम्मीदवारों को सफल माना जाएगा।

Also readIBPS RRB PO Admit Card 2025: आईबीपीएस आरआरबी पीओ एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, प्रारंभिक परीक्षा तिथि जानें

IBPS Clerk Mains Exam Pattern 2025: आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एग्जाम पैटर्न

नीचे सारणी में कैंडिडेट आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 का पैटर्न जांच सकते हैं:

सेक्शनप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड355030 मिनट
जनरल इंग्लिश
404035 मिनट
जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस405020 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी
406035 मिनट
कुल155200120 मिनट

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications