Saurabh Pandey | December 15, 2025 | 01:08 PM IST | 2 mins read
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने 3 दिसंबर 2025 को राजस्थान पटवारी रिजल्ट जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। कुल 3705 रिक्तियों की घोषणा की गई थी और 67 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

नई दिल्ली : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी) कार्यक्रम में अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए एक और अवसर दिया है। जारी कर दिया है।
बोर्ड की तरफ से पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में दो गुना सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के लिए विभाग स्तर पर पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (RRTI) जयपुर रोड, अजमेर में 8 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया।
इस अवधि में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए दिनांक 15 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दोबारा अवसर दिया जा रहा है। अनुपस्थित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समयानुसार राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (RRTI) जयपुर रोड, अजमेर में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं दस्तावेज संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश राजस्व मण्डल की विभागीय वेबसाइट landrevenue.rajasthan.gov.in एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
Also read Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चार और लोग गिरफ्तार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने 3 दिसंबर 2025 को राजस्थान पटवारी रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 परिणाम पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, कट-ऑफ अंक, नॉर्मलाइज्ड अंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए राहत की बात है जो पहले बताई गई डेडलाइन तक अप्लाई नहीं कर पाए थे। योग्य उम्मीदवार आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Santosh Kumar