IAF AFCAT 1 Registration 2026: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 की पंजीकरण तिथि बढ़ी, 19 दिसंबर तक करें अप्लाई

Santosh Kumar | December 13, 2025 | 05:58 PM IST | 1 min read

फ्लाइंग ब्रांच के लिए, आवेदकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, और ग्राउंड ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवार आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंडियन एयर फ़ोर्स (आईएएफ) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) 1 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 19 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए राहत की बात है जो पहले बताई गई डेडलाइन तक अप्लाई नहीं कर पाए थे। योग्य उम्मीदवार आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

फ्लाइंग ब्रांच के लिए, आवेदकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, और ग्राउंड ड्यूटी के लिए 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी, 2027 तक की जाएगी। एएफसीएटी आवेदन शुल्क ₹550 + जीएसटी है।

एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान कैंडिडेट्स के पास कुल 5 एग्जाम शहरों को चुनने का ऑप्शन होगा। एएफसीएटी 1 एग्जाम 31 जनवरी, 2026 को ऑनलाइन होगा। कैंडिडेट्स 22 जनवरी से अपने एएफसीएटी 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Also readDelhi Police Constable Admit Card 2025 LIVE: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट लिंक जानें

IAF AFCAT 1 Registration 2026: एएफसीएटी 1 एग्जाम पैटर्न

शैक्षिक योग्यताएं शाखा के अनुसार अलग-अलग होती हैं। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, एसएसबी साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। अंतिम चयन के लिए पात्र होने हेतु उम्मीदवारों को हर चरण में उत्तीर्ण होना है।

इस भर्ती अभियान में भारतीय नागरिकों (पुरुष और महिलाएं) को फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में ग्रुप 'A' गैजेटेड ऑफिसर के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें कुल 340 वैकेंसी हैं।

परीक्षा में 100 सवाल होंगे, जिनके कुल 300 नंबर होंगे। परीक्षा अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा अंग्रेजी में होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। हर सही जवाब के लिए 3 नंबर मिलेंगे, और हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटा जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications