BSF Admit Card 2025: बीएसएफ ट्रेड्समैन पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड जारी, rectt.bsf.gov.in से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | December 13, 2025 | 03:07 PM IST | 1 min read

बीएसएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा

बीएसएफ एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसएफ एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से बीएसएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।

इस भर्ती का मकसद कुक, नाई, धोबी, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन और अन्य सहित विभिन्न कुशल और अकुशल ट्रेडों में 3,588 कांस्टेबल ट्रेड्समैन की वैकेंसी को भरना है। पीईटी और पीएसटी में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।

बीएसएफ एडमिट कार्ड में पीएसटी/पीईटी की तारीख और समय, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा या टेस्ट सेंटर का पता जैसी जरूरी जानकारी शामिल है। उम्मीदवारों को बीएसएफ हॉल टिकट पर बताए गए रिपोर्टिंग टाइम पहुंचना होगा।

Also readDelhi Police Constable Admit Card 2025 LIVE: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड कब आएगा? वेबसाइट लिंक जानें

BSF Admit Card 2025: बीएसएफ एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, कैंडिडैट लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए फील्ड में एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालें।
  • सफल लॉगिन के बाद, बीएसएफ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड पर बताई गई सभी डिटेल्स जांचें और डाउनलोड करें।

बीएसएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को नाम, रोल नंबर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, जिस ट्रेड के लिए अप्लाई किया है और टेस्ट सेंटर की डिटेल्स सहित पर्सनल और परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स को वेरिफाई करना चाहिए।

किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत बीएसएफ अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। जो उम्मीदवार फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करेंगे, उन्हें भर्ती प्रोसेस के अगले चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications