RSSB NHM Result 2025: हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, सीएचओ, लेखा - फार्मा सहायक और कंपाउंडर आयुर्वेद का रिजल्ट जारी

Abhay Pratap Singh | November 14, 2025 | 09:29 PM IST | 2 mins read

राजस्थान एनएचएम भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।

आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक rssb.rajasthan.gov.in/results है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक rssb.rajasthan.gov.in/results है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO), लेखा सहायक, फार्मा सहायक और कंपाउंडर आयुर्वेद पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट जांच सकते हैं।

राजस्थान एनएचएम मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, प्राप्त अंक, जेंडर, कैटेगरी और सब-कैटेगरी सहित अन्य विवरण शामिल हैं। आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट 2025 में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड ने सीएचओ और अस्पताल प्रशासक पद के लिए कटऑफ अंक भी जारी किए हैं।

RSSB NHM Pharma Assistant Result 2025: फार्मा सहायक रिजल्ट

आरएसएसबी संविदा फार्मा सहायक भर्ती 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म (Scrutiny Form) भरने के लिए पोर्टल 21.11.2025 से 27.11.2025 तक खुला रहेगा। परीक्षा 12 जून, 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 639 पदों को भरा जाएगा।

RSSB NHM ACCOUNTS ASSISTANT Result 2025: लेखा सहायक रिजल्ट

आरएसएसएसबी एनएचएम लेखा सहायक भर्ती 2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों की संशोधित मेरिट सूची जारी की गई है। नोटिस में कहा गया कि, मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है। अकाउंट्स असिस्टेंट परीक्षा 2025 में 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प को गहरा नहीं करने के कारण 8 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 314 पद भरे जाएंगे।

Also readRSSB NHM Answer Key 2025: हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, साइकियाट्रिक नर्स व कंपाउंडर आयुर्वेद की फाइनल आंसर की जारी

RSSB NHM CHO Result 2025: सीएचओ रिजल्ट

राजस्थान एनएचएम सीएचओ भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य उम्मीदवारों की संशोधित मेरिट सूची जारी कर दी गई है। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प को गहरा नहीं करने के कारण 1135 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3,934 पदों को भरा जाएगा।

RSSB NHM HOSPITAL ADMINISTRATOR Result 2025: हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर रिजल्ट

आरएसएसबी ने संविदा अस्पताल प्रशासक के कुल 44 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की संशोधित मेरिट सूची और कट ऑफ अंक जारी कर दिया हैं। 10% से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प गहरा नहीं करने पर 09 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। आरएसएसबी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर कटऑफ अंक पीडीएफ में कैटेगरी-वाइज उपलब्ध हैं।

RSSB NHM COMPOUNDER AYURVED Result 2025: कंपाउंडर आयुर्वेद रिजल्ट

आरएसएसबी कंपाउंडर आयुर्वेद भर्ती 2025 परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों की संशोधित मेरिट सूची जारी कर दी गई है। वहीं, इस परीक्षा में 119 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 261 पद भरे जाएंगे। नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in व www.rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications