RSSB Ayush Officer 2025 Correction Window: आरएसएसबी आयुष ऑफिसर आवेदन में 18 नवंबर से करें सुधार, फील्ड जानें

Abhay Pratap Singh | November 14, 2025 | 07:12 PM IST | 1 min read

आरएसएसबी आयुष ऑफिसर 2025 एप्लीकेशन एडिट विंडो लिंक बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर सक्रिय की जाएगी।

राजस्थान आयुष ऑफिसर आवेदन पत्र में सुधार के लिए निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान आयुष ऑफिसर आवेदन पत्र में सुधार के लिए निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/ होम्योपैथी/ यूनानी) संविदा के पदों पर भर्ती 2025 के आवेदन पत्र में संशोधन के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, आरएसएसबी आयुष ऑफिसर एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 18 नवंबर, 2025 से खुलेगी।

राजस्थान आयुष अधिकारी आवेदन पत्र 2025 में ऑनलाइन सुधार की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन में बदलाव के लिए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करना होगा। आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित की गई थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन पत्रों में 18 नवंबर से 24 नवंबर, 2025 (रात 23:59 बजे) तक अभ्यर्थी ओटीआर के समय दर्ज की गई सूचनाओं में संशोधन कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

Also readRSSB NHM Answer Key 2025: हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, साइकियाट्रिक नर्स व कंपाउंडर आयुर्वेद की फाइनल आंसर की जारी

RSSB Ayush Officer 2025 Online Editing Application Form: संपादन योग्य फील्ड

उम्मीदवारों को राजस्थान आयुष ऑफिसर आवेदन में निम्नलिखित फील्ड में संपादन का मौका दिया गया है:

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • फोटो एवं हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता (आदि)।

RSSB Ayush Officer Application Form Edit Window: आवेदन में सुधार कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीवार आरआरएसबी आयुष ऑफिसर एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में आवश्यक सुधार कर सकते हैं:

  • आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘आयुष ऑफिसर एप्लीकेशन एडिट विंडो’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आरएसएसएसबी आयुष ऑफिसर आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में आवश्यक सुधार करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • इसे सबमिट करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications